Jagruk Youth News Desk, Written By: Bhoodev Bhagalia, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा अब अंतिम चरण में है। अभी भी बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु बाबा बदरी विशाल के दर्शन करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन साल से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से यहां पर मास्टर प्लान का काम तेजी से पूरा हो रहा है। आने वाले समय में यहां का भव्य स्वरूप बनेगा। सरकार का प्रयास है कि हर साल यात्रा और बेहतर हो। उन्होंने कहा कि राज्य में यात्रा प्राधिकरण बनाया जा रहा है। फिर सभी धामों की यात्रा व्यवस्थाओं के हिसाब से सिस्टम विकसित किया जायेगा और संख्या सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बीकेटीसी कार्यालय में मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निदान का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत कर यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री से बात कर तीर्थ पुरोहितों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन ने यात्रा को लेकर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, एसडीएम जोशीमठ चंदरशेखर वशिष्ठ, एसडीएम चमोली राजकुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Published By: Bhoodev Bhagalia
You may also like
High Return Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये चार स्कीम आपको निवेश पर दे रही तगड़ा रिटर्न, 1000 रुपये से भी शुरू कर सकते निवेश
कुमामोटो मास्टर्स जापान 2024: सिंधु जीतीं; लक्ष्य पहले दौर में बाहर
महाराष्ट्र में अजित पवार होंगे किंग मेकर : नवाब मलिक
राजस्थान उपचुनाव : कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने मतदान केंद्र के बाहर एसडीएम को मारा थप्पड़
अमनदीप जोहल को प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया